आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूएलआईपी) एसआईपी+ लॉन्च की है जिसकी न्यूनतम मासिक प्रीमियम ₹1,000 रखी गई है। इसमें जीवन बीमा के साथ निवेश का भी विकल्प है जिसमें प्रीमियम का हिस्सा इक्विटी, डेट/बैलेंस्ड फंड्स में लगाया जाएगा। बकौल कंपनी, यह प्लान युवा निवेशकों को लक्षित करता है और जिसमें 4 पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी के विकल्प हैं।