Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ICICI Bank ने Q1 रिज़ल्ट का किया एलान, ₹12,768 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट
short by Tanya Jha / on Sunday, 20 July, 2025
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 15.5% बढ़कर ₹12,768 करोड़ हो गया जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान ₹11059 करोड़ था। बैंक ने बताया कि उसका इंटरेस्ट रेट 10% बढ़कर ₹42,946.90 करोड़ हो गया। वहीं, बैंक का एनपीए 1.67% रहा।