Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ICICI बैंक के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे, क्या है स्टॉक रेट?
short by श्वेता यादव / on Friday, 25 July, 2025
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एनएसई पर ₹1,500 के 52-सप्ताह के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। फिलहाल कंपनी के शेयर 0.28% की बढ़ोतरी के साथ ₹1,487.50 पर ट्रेड कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक की प्रत्येक तिमाही में रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है और शुद्ध लाभ में भी वृद्धि हुई है।