444 दिनों की आईडीबीआई 'उत्सव' एफडी स्कीम में जनरल कैटेगरी के निवेशकों को 6.85% और सीनियर सिटीज़न को 7.35% ब्याज मिलता है जबकि एसबीआई की 444 दिनों की 'अमृत वृष्टि' एफडी स्कीम पर जनरल कैटेगरी के निवेशकों को 6.60% और सीनियर सिटीज़न को 7.10% ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से आईडीबीआई 'उत्सव' पर ज़्यादा ब्याज़ मिलता है।