Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IDFC First Bank में 9.99% हिस्सा खरीदने के लिए करंट सी को RBI से भी मिली मंज़ूरी
short by Tanya Jha / on Sunday, 20 July, 2025
आरबीआई ने करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बीवी को प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड में 9.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंज़ूरी दे दी है। इससे पहले 3 जून को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इस निवेश को मंज़ूरी दी थी। गौरतलब है कि करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बीवी, ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी है।