आईआईएम-बैंगलोर से पढ़े नोएडा के एक स्टार्टअप के फाउंडर देव तनेजा ने कहा है कि उन्होंने 4 आईआईटी ग्रैजुएट्स को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उनकी 'वाइब' मैच नहीं हुई। उन्होंने कहा, "वे बेशक बुद्धिमान थे लेकिन...स्टार्टअप में आप दिमागी, शारीरिक और आर्थिक रूप से टूट जाते हैं।" एक यूज़र ने लिखा, "रिजेक्ट किया क्योंकि आप उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते।"