आईआईटी गुवाहाटी में मंगलवार को सैकड़ों रिसर्च स्कॉलर्स और एमटेक छात्र 'अत्यधिक' फीस वृद्धि को लेकर इकट्ठा हुए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान ने अपने वादे से मुकरते हुए फीस में अचानक बढ़ोतरी की है। कुछ छात्रों ने कहा कि उनके पास 'थोपी' गई राशि का भुगतान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।