बेंगलुरु स्थित एआई स्टार्टअप रनेबल के आईआईटीयन सीईओ उमेश कुमार ने दावा किया है कि ₹50 लाख सालाना वेतन वाली नौकरी के लिए 1,000 आवेदकों ने 'बेसिक कोडिंग टास्क' में 'अत्यंत खराब सबमिशन' दिए। उन्होंने कहा, "रनिंग कोड तो दूर...कोड को काम करने के लिए ज़रूरी लाइब्रेरी भी गायब हैं।" उन्होंने कहा, "भारत में टैलेंट की समस्या है।"