ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप ने बुधवार को डिजिटल हेल्थकेयर सर्विसेज़ से जुड़ी कंपनी इंडिजीन में अपनी पूरी 10.20% हिस्सेदारी ₹1,447.17 करोड़ में बेचकर एग्ज़िट कर लिया। NSE पर मौजूद बल्क डील डेटा के अनुसार, अमेरिका के कार्लाइल समूह ने अपनी यूनिट सीए डॉन इनवेस्टमेंट्स के ज़रिए 2.44 करोड़ से अधिक शेयर बेचे हैं।