फसलों से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली Indogulf Cropsciences के शेयरों ने बुधवार को बीएसई व एनएसई पर ₹111.00 पर फ्लैट लिस्टिंग की और फिर टूटकर एनएसई पर ₹106.00 पर आ गए। कंपनी का आईपीओ 26-30 जून तक खुला था और इसे 27.17 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने आईपीओ के तहत ₹160 करोड़ के नए शेयर जारी किए हैं।