Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IOB में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर निकली वैकेंसी, ₹1 लाख तक होगा वेतन
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday, 13 September, 2025
इंडियन ओवरसीज़ बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट iob.in पर जाकर 3 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है और चयनित उम्मीदवार को एमएमजीएस-II के ग्रेड के तहत ₹64,820/माह-₹93,960/माह वेतन मिलेगा। वहीं, एमएमजीएस-III के तहत ₹85,920/माह-₹1 लाख तक/माह तक वेतन मिलेगा।