Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IPL खेलने के लिए मुस्तफिज़ुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मिली NOC
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Friday, 16 May, 2025
बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को आईपीएल 2025 में खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) मिल गई है। हालांकि, वह 18-24 मई तक ही आईपीएल खेल पाएंगे। मुस्तफिज़ुर को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेज़र-मैकगर्क की जगह स्क्वॉड में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।