Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IPL नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी वैभव अंडर-19 एशिया कप में 1 रन पर हुए आउट
short by रघुवर झा / on Saturday, 30 November, 2024
आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (13) शनिवार को अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 9 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने भारत को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को ₹1.1 करोड़ में खरीदा है।