आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन देने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। भुवनेश्वर ने अपने आईपीएल करियर में 183 मैचों में 5,130 रन दिए हैं। वहीं, इस सूची में सीएसके के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 219 आईपीएल मैचों में सर्वाधिक 5,592 रन दिए हैं।