Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IPL में फेल, टेस्ट में लगाए 2 शतक; पंत की LSG के मालिक गोयनका ने की तारीफ
short by रुखसार अंजुम / on Tuesday, 24 June, 2025
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने पर उनकी तारीफ की है। उन्होंने X पर लिखा, "ऋषभ पंत के लिए लगातार दो शतक। आक्रामक, साहसी, शानदार। इतिहास में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर।" उन्होंने केएल राहुल की भी तारीफ की।