आईपीएल-2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में जीटी के खिलाफ एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 81 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के लगाए जिससे उनके आईपीएल करियर में 300 छक्के पूरे हो गए। यह किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा आईपीएल में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। वहीं, रोहित ने आईपीएल करियर में 7,000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।