आईपीएल 2025 के लिए पीबीकेएस, जीटी और एलएसजी ने खिलाड़ियों के नए रिप्लेसमेंट्स की घोषणा कर दी है। पीबीकेएस ने लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमिसन को टीम में शामिल किया है। वहीं, जीटी ने जॉश बटलर की जगह कुशाल मेंडिस व एलएसजी ने मयंक यादव की जगह विलियम ओ'रूर्के को अपनी-अपनी टीम में शामिल किया है।