Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर दोबारा शुरू होगा दिल्ली व पंजाब का मुकाबला
short by Vipranshu / on Saturday, 10 May, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का मैच फिर से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में पंजाब-दिल्ली के मैच को बीच में ही रोक दिया गया था और आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया था।