आईपीएल-2025 में मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में आरआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने राजस्थान को 188 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जबाब में आरआर ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके की यह आईपीएल-2025 में 10वीं हार है।