Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IPL 2025 के प्लेऑफ्स में कौन और कब किससे भिड़ेगा?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 28 May, 2025
आरसीबी ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में एलएसजी को 6-विकेट से हरा दिया और अब वह अंकतालिका में दूसरे स्थान के साथ 29 मई को क्वॉलिफायर-1 में पीबीकेएस से भिड़ेगी। वहीं, 30 मई को एलिमिनेटर में जीटी और एमआई का आमना-सामना होगा। वहीं, 1 जून को क्वॉलिफायर-2 और 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।