आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स के लिए 3 टीमें तय होने के बाद चौथे स्थान के लिए एमआई और डीसी के बीच लड़ाई है। अगर एमआई अगले मैच में डीसी को हरा देती है तो एमआई क्वॉलिफाई कर जाएगी। अगर डीसी ने एमआई और पीबीकेएस को हराया तो वह क्वॉलिफाई करेगी। डीसी के एक भी मैच हारने पर एमआई आगे बढ़ेगी।