Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IPL में पहली बार लखनऊ में चेज़ हुआ 200+ का लक्ष्य, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई LSG
short by चंद्रमणि झा / on Monday, 19 May, 2025
एसआरएच ने सोमवार को लखनऊ में एलएसजी को 6 विकेट से हरा दिया और एलएसजी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली 5वीं टीम बन गई है। मैच में एलएसजी ने 205/7 का स्कोर बनाया था और एसआरएच ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल में पहली बार लखनऊ में 200+ का लक्ष्य चेज़ हुआ।
read more at ESPNcricinfo