आईपीएल में सबसे तेज़ 5000 रन बनाने के मामले में केकेआर के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने एमएस धोनी (सीएसके) व रोहित शर्मा (एमआई) को पछाड़ दिया है। उन्होंने 182 पारियों में यह आंकड़ा छुआ जबकि रोहित व धोनी ने क्रमश: 187 और 208 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं। रहाणे ने आईपीएल में अबतक कुल 5017 रन बनाए हैं।