आईपीओ की अटकलों के बीच लेंसकार्ट ने मुंबई की डीप-टेक स्टार्टअप अजना लेंस में निवेश किया है। यह निवेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) ग्लासेस के निर्माण के लिए किया गया है। एआर-वीआर और मिलिट्री टेक्नोलॉजी में काम करने वाली अजना लेंस अब लेंसकार्ट के सहयोग से कंज़्यूमर मार्केट के लिए एआई-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस विकसित करेगी।