एंथम बायोसाइंसेज का ₹3,395 करोड़ का आईपीओ सोमवार को खुला। गौरतलब है, कंपनी ने 26 शेयरों का एक लॉट बनाया है जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम ₹14,040 का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ ₹100 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर ₹50 की छूट दी है।