Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IPO से पहले लेंसकार्ट में ₹100 करोड़ का निवेश करेगा SBI म्यूचुअल फंड
short by Vipranshu / on Saturday, 18 October, 2025
प्रस्तावित आईपीओ से पहले लेंसकार्ट ₹430 करोड़ का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट कर सकता है। इसमें प्रमुख निवेशकों के रूप में डी-मार्ट के फाउंडर आरके दमानी व एसबीआई म्यूचुअल फंड शामिल हो सकते हैं जो कंपनी में ₹100-100 करोड़ निवेश करेंगे। सेबी ने लेंसकार्ट के ₹2150 करोड़ के नए शेयरों व करीब 13.2 करोड़ ऑफर-फॉर-सेल वाले आईपीओ को मंज़ूरी दे दी है।