Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
IPO से पहले ₹1752 करोड़ जुटाएगी टाटा कैपिटल, बोर्ड मीटिंग में लिया गया फैसला
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Saturday, 28 June, 2025
टाटा कैपिटल लिमिटेड के बोर्ड ने आईपीओ से पहले ₹1,752 करोड़ के राइट्स इश्यू को मंज़ूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस लिमिटेड इस इश्यू में ₹1630 करोड़ की राशि जुटा सकती है। बकौल रिपोर्ट्स, टाटा कैपिटल ने गोपनीय रूप से आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं।