रेल मंत्रालय ने हेमकुंट एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट किए जाने के मामले में जांच के बाद कार्रवाई की है। मंत्रालय ने कहा, "हेमकुंट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14609) में ऑन-बोर्ड कैटरिंग स्टाफ द्वारा एक यात्री संग दुर्व्यवहार की घटना की जांच के बाद आईआरसीटीसी ने होटल राजस्थान (वेंडर) से अपने खानपान अनुबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।"