रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई सीमावर्ती क्षेत्रों में मिलिट्री स्टेशन्स के पास रहने वाले भारतीयों से भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। ऐसे ही एक मामले में आईएसआई ने पंजाब में एक सैन्यकर्मी के बेटे को कॉल कर उससे सेना की मूवमेंट के बारे में पूछताछ की।