Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ISRO ने शुरू की स्पैडेक्स-2 मिशन की तैयारी
short by प्रियंका वर्मा / on Sunday, 22 June, 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने दूसरे स्पैडेक्स मिशन की योजना तैयार कर रहा है। इस बार 2 उपग्रहों को दीर्घवृत्ताकार कक्षा में स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। गौरतलब है कि पहला स्पैडेक्स मिशन सफल रहा था जिसमें 220 किलोग्राम के 2 सेटेलाइट्स 470 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक गोलाकार कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हुए थे।