Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ISRO ने साइंटिस्ट/इंजीनियर के 320 पदों पर निकाली भर्ती, ₹56,000 होगी सैलरी
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 28 May, 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साइंटिस्ट व इंजीनियर समेत 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रकिया 27 मई से शुरू हो चुकी है व इसकी अंतिम तिथि 16 जून तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, चयनित उम्मीदवारों को ₹56,100 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।