शुभांशु शुक्ला को इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पहुंचने में तकरीबन 28 घंटे लगेंगे जबकि पृथ्वी की आईएसएस से दूरी 400 किलोमीटर है। जिस ड्रैगनस्पेसक्राफ्ट को वह चला रहे हैं, वह सीधे ऊपर की तरफ नहीं जाता है। स्पेसक्राफ्ट पहले पृथ्वी की निचली कक्षा में जाएगा और आईएसएस की स्पीड-ऑर्बिट मैच करने के लिए कई घंटे कई बार इंजन बर्न करेगा।