मार्च 2025 तिमाही में आईटीसी का नेट प्रॉफिट 285% (करीब 4X) बढ़कर ₹19,807 करोड़ हो गया जिसके बाद एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स जैसी ब्रोकरेज फर्म ने इसका टार्गेट प्राइस बढ़ाया है। गोल्डमैन सैक्स ने आईटीसी पर खरीदारी की राय दी और इसका टार्गेट ₹490 तय किया है। एचएसबीसी ने भी खरीदारी की राय देते हुए टार्गेट ₹510 तय किया है।