आईटीसी से अलग होकर बिना आईपीओ के लिस्ट हुए आईटीसी होटल्स लिमिटेड के शेयरों को पहली बार सेल रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सेल रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा और कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यह इंट्रा-डे में 1.84% फिसलकर ₹240.35 के भाव तक आ गया।