Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ITC ने ऑर्गेनिक फूड मार्केट में की एंट्री, ₹400 करोड़ में खरीदी इस कंपनी की 100% हिस्सेदारी
short by श्वेता यादव / on Saturday, 14 June, 2025
दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने ऑर्गेनिक फूड मार्केट में एंट्री करते हुए '24 मंत्रा ऑर्गेनिक' ब्रांड से ऑर्गेनिक पैकेज्ड स्टेपल्स बेचने वाली कंपनी श्रेष्ठा नेचुरल बॉयोप्रोडक्ट्स की 100% हिस्सेदारी ₹400 करोड़ में खरीद ली है। श्रेष्ठा नेचुरल बॉयोप्रोडक्ट्स अब आईटीसी की सहायक कंपनी बन गई है। शुक्रवार को आईटीसी के शेयर 1.67% की गिरावट के साथ ₹413.90 पर बंद हुए।