Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ITR दाखिल करने के बाद ज़रूरी है ऑनलाइन सत्यापन, जानिए कैसे करें
short by रुखसार अंजुम / on Monday, 21 July, 2025
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद उसका ऑनलाइन सत्यापन ज़रूरी होता है। इसके लिए आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर असेसमेंट इयर, पैन नंबर और आईटीआर एक्नॉलेजमेंट नंबर डालकर 'कंटिन्यू' पर क्लिक करें। फिर 6-डिजिट का ओटीपी डालकर अगर 30-120 दिन के अंदर ई-वेरिफिकेशन कर रहे हैं तो 'ओके' पर क्लिक करें।