'फाइनेंशियल ईयर' का मतलब उस वित्त वर्ष से है जिसके लिए आप टैक्स चुकाते हैं यानी जिस वित्त वर्ष में आय अर्जित की जाती है। वहीं, 'टैक्स ईयर' का मतलब है वह वित्त वर्ष जिसमें टैक्स चुकाया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 है तो 2024-2025 इसका टैक्स ईयर होगा जिसमें इसका टैक्स चुकाया जाएगा।