ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लैटफॉर्म इक्सिगो चलाने वाली कंपनी एलई ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर गुरुवार को कारोबार के दौरान 14% तक उछलकर ₹206.40 के स्तर पर पहुंच गए। यह तेज़ी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के एलान के बाद आई है। कंपनी के अनुसार, जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27.7% बढ़कर ₹18.9 करोड़ रहा।