ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो ने तुर्किये, चीन और अज़रबैजान के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, "बहुत हो गया! खून और बुकिंग एक साथ नहीं हो सकते।" गौरतलब है, भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में तुर्किये, चीन और अज़रबैजान ने भारत विरोधी रुख अपनाया है।