जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के बाद श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मज़दूरों की भारी भीड़ देखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहायशी इलाकों में गोलाबारी के बाद प्रवासी मज़दूर अपने-अपने राज्यों में लौट रहे हैं। गौरतलब है, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।