कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) के मावर इलाके में शौकीन अहमद नामक 50 वर्षीय एक स्कूल टीचर ने 6 गांवों को स्कूल, अस्पताल और बाकी ज़रूरी सेवाओं से जोड़ने वाले इलाके के एकमात्र लकड़ी के जर्जर पुल की खुद ही मरम्मत कर दी है। जानकारी के अनुसार, अहमद ने 38 मीटर लंबे इस पुल की लकड़ी व रस्सी की मदद से मरम्मत की।