जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार ने ₹10-10 लाख मुआवज़ा देने का एलान किया है। यह फैसला पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामुला में हुई भारी गोलाबारी में नागरिकों की मौत के बाद लिया गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल वक्त में पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी।