जम्मू-कश्मीर में बैन की गईं 25 किताबों की लिस्ट सामने आई है जिन्हें अलगाववाद को बढ़ावा देने, युवाओं को भड़काने और आतंकवाद का महिमामंडन करने को लेकर बैन किया गया है। इनमें अरुंधति रॉय की 'आज़ादी' और एजी नूरानी की 'द कश्मीर डिस्प्यूट: 1947-2012' शामिल हैं। 'ह्यूमन राइट्स वायलेशंस इन कश्मीर' और 'मुजाहिद की अज़ान' भी बैन की गई हैं।