जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को मध्य और उत्तरी कश्मीर के करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई आतंकी गतिविधियों, उनके मददगारों और फंडिंग को लेकर की गई है। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान तेज़ कर दिया है।