पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही गोलीबारी के बीच जम्मू-कश्मीर के 3 सीमावर्ती ज़िलों में एलओसी के पास रहने वाले लोगों को बंकरों व सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए जिनमें से आधे से अधिक कुपवाड़ा के करनाह और माछिल सेक्टर से हैं।