जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने पब्लिक सेफ्टी एडवाइज़री जारी कर बॉर्डर किनारे रहने वाले उन लोगों से घर न लौटने की अपील की है जिनके घर पाकिस्तानी हमलों के कारण खाली कराए गए थे। पुलिस के मुताबिक, मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्रों में अनधिकृत पुनः प्रवेश सख्त वर्जित है। भारत और पाकिस्तान के बीच फिलहाल सीज़फायर लागू है।