जम्मू-कश्मीर में शोपियां ज़िले के केलर में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इसमें 2 एके-47 राइफल के साथ 10 मैगज़ीन, 3 हैंड ग्रेनेड और करीब 200 बुलेट्स बरामद हुई हैं। वहीं, आतंकियों से भारी मात्रा में कैश, आईडी कार्ड और वॉकी-टॉकी भी बरामद हुए हैं।