Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
JB फार्मा में KKR से बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी टोरेंट फार्मा
short by ऋषि राज / on Sunday, 29 June, 2025
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स ने निवेश फर्म केकेआर से जेबी केमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स में 46.39% बहुलांश हिस्सेदारी ₹11,917 करोड़ में खरीदने के लिए समझौता किया है। सौदे में जेबी फार्मा का इक्विटी मूल्यांकन ₹25,689 करोड़ है। टोरेंट इसके अतिरिक्त कर्मचारियों से 2.80% हिस्सेदारी ₹719 करोड़ में खरीदेगी और लिस्टिंग नियमों के तहत 26% हिस्सेदारी के लिए ₹6,842.8 करोड़ में ओपन ऑफर लाएगी।
read more at moneycontrol