जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल करने वाले माजिद मुजाहिद हुसैन ने बताया कि एकाग्रता और आत्म विश्वास ही उनकी सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा, "मैं प्रतिदिन 12-14 घंटे पढ़ता था और अपना ज़्यादा ध्यान कॉन्सेप्ट को समझने में देता था।" माजिद ने इस परीक्षा 360 में से 330 अंक हासिल किए हैं।