jiohotstar.com डोमेन पर अब रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से ₹1 करोड़ की मांग की जगह दुबई में रहने वाले भाई-बहन जैनम व जीविका की कहानी बताई गई है। इससे पहले दिल्ली के ऐप डेवलपर ने जियोसिनेमा और हॉटस्टार का मर्जर पूरा होने से पहले jiohotstar.com डोमेन खरीदकर कैंब्रिज की पढ़ाई की फीस के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से करीब ₹1 करोड़ मांगे थे।